बरकट्ठा: भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा हजारीबाग जिला सोशल मीडिया के सह संयोजक बरकट्ठा निवासी तुलसी प्रसाद को मनोनीत किया गया है। इन्हें भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार चंद्रवंशी ने मनोनयन पत्र सौंपते हुए मजबूती के साथ संगठन के लिए कार्य करने का निर्देश दिया ।तुलसी प्रसाद की राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए इन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। नव मनोनीत सोशल मीडिया जिला सह संयोजक ने बताया कि पार्टी ने जो विश्वास जताते हुए मुझे दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा ।पार्टी के नीति सिद्धांत और केंद्र सरकार तथा पूर्व के रघुवर सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को घर घर तक पहुंचा कर पार्टी को और सशक्त बनाने का काम करूंगा ।इनके मनोनयन पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव,प्रदेश प्रवक्ता कुमकुम देवी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री विनोद भगत समेत कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।