चौपारण प्रखण्ड के रम्बो करमा एवं बृंदा में शराब माफियाओं के विरुद्ध उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजीव नयन और चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में चौपारण थाना क्षेत्र के रम्बो करमा में चल रहें अवैध देसी महुआ शराब भट्ठी की सूचना मिलने पर पुलिस की छापेमारी में अवैध शराब की छः भट्टीयों को किया नष्ट । उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजीव नयन द्वारा बताया गया कि अवैध भट्टियों को नष्ट करते हुए करीब 3000 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। इसके साथ ही वहां से करीब 200 लीटर निर्मित देसी महुआ शराब को भी जब्त किया गया है। अवैध रूप से संचालित भट्ठियों में संलिप्त लोगों को पता लगाया जा रहा है। उनके विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज की जाएगी। छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक राजीव नयन, चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो के अलावे उत्पाद विभाग के सिपाही एवं चौपारण सशत्र बल के जवान शामिल थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।