रांचीः कांके विधायक समरी लाल को रिम्स में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है इसलिए उनको अस्पताल में एडमिट किया गया है। उनका इलाज ट्रामा सेंटर में डॉ प्रदीप भटाचार्य की देखरेख में किया जा रहा है। समरी लाल का कोरोना जांच भी किया गया है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।