धनबाद कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा के संज्ञान में आते ही आज दक्षिणी टुंडी क्षेत्र स्थित लालमणि वृद्धाश्रम में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर वहां रहनेवाले वृद्धजनों को कोविड वैक्सीन कोवीशील्ड लगाया गया। हालांकि आधार कार्ड नहीं रहने के चलते कुछ वृद्धजन वैक्सीन से वंचित रह गए जिसपर डॉ राणा सर ने कहा कि जैसे ही बिना आधार के वैक्सीनेशन का कुछ उपाय होगा आश्रम में दोबारा कैंप लगाकर बाकी बचे वृद्धजनों का वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा। मौके पर समाजसेवी सपन ओझा एएनएम कंचन कुमारी,सुबोध कुमार,प्रकाश कुमार,आश्रम के केयर टेकर सुबल सिंह,शांति देवी सहित सभी वृद्धजन उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।