कतरास के भगत मोहल्ला में बीते रात्रि दिलीप कुमार विश्वकर्माBCCL कर्मी के घर में चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति उड़ा डाला, बता दें कि श्री विश्वकर्मा पत्नी और बच्चे के साथ अपने रूम में सोए हुए थे, वही रखे अलमीरा से सोने – चांदी के जेवरात और नगदी ₹40000 लेकर चलते बने, गिरीस्वामी को इसकी भनक तब लगी जब लगभग 4:00 बजे सुबह सो कर उठे तो देखा कि अलमारी का लॉक टूटा पड़ा है और सामान बिखरा हुआ है|

