बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करों का बाजार काफी फल-फूल रहा है। आए दिन बरकट्ठा में कोयला तस्कर मोटरसाइकिल से दूर-दूर से दर्जनों बोरी कोयला मोटरसाइकिल में लाद कर इस क्षेत्र में बेचने का कार्य कर रहे हैं। इसकी शिकायत लगातार प्रशासन से की जा रही थी। बरकट्ठा पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए कोयला लदे मोटरसाइकिल जिसका नंबर jh09 5494 है, को जप्त किया ।जिसमें लगभग 5 क्विंटल कोयला लदा था। कोयला तस्कर राजेश यादव, पिता बद्री यादव ,गांव बड़कीखरना ,थाना विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग निवासी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस बाबत बरकट्ठा थाने में केस नंबर 10/ 22 दर्ज किया गया ।

