बरकट्ठा:- पिछले कुछ दिनों से झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ।बीते 24 घंटों में लगभग एक हजार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।इस दौरान सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है ।इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण किया गया जिसमें अधिकांश सरकारी विद्यालय में शिक्षक कोविड गाइडलाइन का पालन करते पाये गए। विद्यालयों में 50% शिक्षक ही उपस्थित मिले तथा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिक्षक दिखे ।सरकारी निर्देशानुसार छात्र उपस्थित नहीं थे। इस क्रम में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बरकट्ठा, मध्य विद्यालय बरकट्ठा, प्राथमिक विद्यालय परबत्ता,प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचकपी का निरीक्षण किया गया ।प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा के प्रधानाध्यापक रविंद्र पांडेय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक को रोस्टर वाइज उपस्थित रहना है ।बच्चों का ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है।वही प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बरकट्ठा में 15 से 18 वर्ष के किशोरियों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा था।साथ ही किशोर- किशोरियों का वैक्सीनेशन सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चियों को वैक्सीनेशन किया गया ।मौके पर शिक्षको के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम माधुरी कुमारी मींज,एएनएम सुषमा मुंडा, एएनएम ज्योति कुमारी, फार्मासिस्ट अविनाश कुमार सिंह ,सहिया मंजू देवी सेविका रीता देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।