फोटो : वन विभाग द्वारा आरा मशीन जप्त करते हुए
चौपारण में वन क्षेत्र पदाधिकरी के नेतृत्व में चौपारण वन प्रक्षेत्र के कोइली गांव में संचालित अवैध आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने जप्त किया l गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कोईली के सुनसान नदी तट के किनारे पर अवैध आरा मशीन संचालित हो रहा है l प्राप्त सूचना के आधार पर आज करीब 12:00 बजे दिन में छापेमारी कर अवैध आरा मशीन को जप्त किया गया एवं भारी मात्रा में अवैध चिरान पटरा भी जप्त किया गया l अवैध मशीन के संचालन में संलिप्त देवकी राणा कोईली निवासी एवं बिट्टू राणा डोभी निवासी के नाम उजागर हो रहा है दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगीl टीम में वन क्षेत्र पदाधिकारी कुरो बाड़ा प्रभारी वनपाल राहुल कुमार वनरक्षी पंकज कुमार,अजीत कुमार गंझू,ओम प्रकाश शर्मा, सिकंदर नायक और राजकिशोर यादव,सुखदेव यदाव एवं अन्य दैनिक वन कर्मी उपस्थित थे l
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।