चौपारण (हजारीबाग):भीषण ठंड के बीच जरूरतमंदों को सहयोग करने की भावना से ओतप्रोत होकर अनेक लोग काम कर रहे हैं। ऐसे ही नेक भावना से दादपुर पंचायत के युवा संजय कुमार यादव ने अपने निजी खर्च पर 300 से अधिक जरूरतमंदों के बीच गुरुवार को कंबल वितरण किया। बकायदा गांव गांव जाकर शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता चला जा रहा है। क्षेत्र में काफी गरीबी है तथा धरातल पर जरुरतमंदों को पूर्ण रूप से सहयोग नहीं मिल पा रहा है । ऐसे में दादपुर पंचायत के सभी गांव दादपुर, सिंहपुर , हथिया छत्रपुरा, हारपुर, मंझौलिया, करमा में शिविर लगाकर कंबल बांटा गया। सभी वितरण स्थलों पर मौजूद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मो सेराज ने युवा समाजसेवी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सक्षम लोगों को मदद के लिए ऐसे ही आगे आना चाहिए। सभी शिविरों में बच्चों के बीच बिस्कुट का भी वितरण किया गया। मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सेराज, पिंटू यादव, जितेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, अखिलेश सिंह, अमित कुमार सिंह, नितेश सिंह, रिजवान अहमद, नवीन यादव, अजय यादव, सुधीर यादव, सूर्यदेव यादव,लोकेश कुमार, रामबृक्ष सिंह, चोवा यादव सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।