बरकट्ठा:- बरही की ओर से आ रही ओमनी गाड़ी संख्या JH10BD 2528 को एक अज्ञात ट्रक ने पतालसुर पुल ,बरकट्ठा के समीप गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे अपनी चटपटे में ले लिया। ओमनी कार में सवार सुमन कुमारी 35 वर्ष ,राम सेवक प्रसाद, 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए ।इनके साथ दो बच्चे भी थे जिन्हे हल्की चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद सुमन कुमारी, ग्राम हरिणा, प्रखंड तोपचांची, जिला धनबाद को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।