।
बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम लगनवां के मल्होर जातियों की स्थिति बदतर है। कचरे चुनकर जिंदगी बसर करने को मजबूर इस समुदाय के लोगों को इस कंप कपाती ठंड में भी किसी जनप्रतिनिधि/ प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली ।स्थानीय लोगों ने बताया की सरकार द्वारा ठंड से बचाव के लिए हम लोगों को कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराये गये हैं।बड़ी मायूसी स्वर में सुधीर मल्होर कहते हैं कि ठंड से बचने का एकमात्र उपाय हम लोगों के पास अलाव है जिसे जलाकर ही हम लोग रात बिताते हैं। सरकार द्वारा कई लोगों को कंबल भी उपलब्ध कराया गया लेकिन हम लोगों के लिए कुछ नहीं है ।इस टोले में पानी की समस्या पर दीपक मल्हार ने बताया कि हम लोगों को पानी के लिए बड़ी तकलीफ करनी पड़ती है ।बगल के स्कूल का एक चापाकल है जिसके सहारे थोड़ी बहुत पानी मिल जाती है ।इनकी समस्याओं से अवगत कराते हुए स्थानीय समाजसेवी समीम अंसारी ने बताया कि इस कड़कड़ाती ठंड में इन्हें कंबल मिलना चाहिए था । कहा की मैं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन से अनुरोध करता हूं की इन बेबस लोगों को ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था की जाए। इन्हें कंबल दिए जाएं और अलाव की भी समुचित व्यवस्था मिले ताकि ठंड से ये अपना बचाव कर सकें।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।