भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा)प्रखंड के बारियातू पंचायत के कई गांव का दौरा प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने किया।इस दौरान गांगपुर व बांय में अधूरे पड़े पीएम आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएम आवास को अधूरा देख बीडीओ ने लाभुकों को जोरदार फटकार लगाई।एवं कई लाभुक ऐसे हैं जो लगभग 6 माह से ढलाई का पैसा लेकर अभी तक ढलाई का कार्य नहीं किए हैं।वैसे लगभग आधा दर्जन लाभुकों को बीडीओ के द्वारा थाना ले जाया गया। शुक्रवार को शाम में सभी लाभुकों को बीडीओ ने कड़ी हिदायत देते हुए 15 दिनों की मोहलत दी और सभी लाभुकों से इकरारनामा करवा कर छोड़ दिया लाभुकों ने यह ईकरार किया है कि 15 दिनों के अंदर अगर ढलाई का कार्य नहीं किया जाता है तो हम लोग कानूनी कार्रवाई के हकदार होंगे।निरीक्षण के मौके पर पंचायत सचिव महेश मिस्त्री प्रखंड कोर्डिनेटर फरहत नाज़मी, स्वयंसेवक जागेश्वरी देवी, मिथिलेश कुमार,प्रकाश कुमार, शामिल थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।