भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:(चतरा)प्रखंड में स्थित गांगंपुर गांव की जुबैदा खातुन को प्रखण्डआपूर्ति पदाधिकारी शमीम अंसारी के विशेष प्रयास से असहाय गरीब व नेत्रहीन महिला को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया। बताते चलें कि पिछले सप्ताह पूर्व कोविड19 का प्रचार प्रसार करने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गांगपुर गांव पहुंचे थे। इसी क्रम में गांव की ही जुबैदा खातून ने अपना समस्या एम ओ बताई। और महिला की स्थिति को देख एमओ ने एक सप्ताह के अंदर राशन कार्ड बनवा कर शुक्रवार को उनके घर जाकर उनके हाथों में दिया।तथा गांव में घूम घूमकर कोविड-19 का प्रचार-प्रसार भी किया।एवं गांव की ही एक महिला आशिया खातून का भी राशन कार्ड जल्द निर्गत करने की बात कही।मौके पर जन वितरण दुकान के संचालक निसार अली त्रिलोकी साव विष्णु साव बद्री साव दासो उरांव महबूब आलम मोहम्मद मुस्तफा इलियास मियां समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।