बलियापुर प्रोजेक्ट गर्ल हाइस्कूल के समीप गुरुवार देर रात को सिगिंयाटांड़ निवासी जमील आलम की खड़ी हाइवा चोरी हो गई. भुक्तभोगी जमीन आलम ने इसकी लिखित शिकायत बलियापुर थाना में की है। पीड़ित का कहना है कि चालक रात लगभग 9:00 बजे प्रोजेक्ट गर्ल स्कूल के समीप हाईवा ओआर 19 एन /6327 खड़ी कर अपने आवास भिखराजपुर आ गया. इसी बीच रात लगभग 12:00 बजकर 5 मिनट में वाहन मालिक को जीपीएस से मैसेज पहुंचा। गाड़ी गोविंदपुर की ओर जा रहे थी। रात को पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने हाईवा को पीछा किया। हाईवा गोविंदपुर बीएमपी के पास पकड़े जाने बातें कही जा रही है. थाना प्रभारी का का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। इसके पूर्व कुसमाटांड़ बाबा मेडिकल के समीप परघा कमार टोला निवासी जगन्नाथ रवानी हीरो होंडा स्प्लेंडर बुधवार की देर शाम चोरी हो गई । भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत बलियापुर थाना में की है। बलियापुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना के अंजाम से लोग दहशत में है। चोरी मामले के उद्भेदन होने से पहले दूसरी चोरी की घटना का अंजाम चोर दे रहे हैं. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अनुसंधान कर रही है।

