गिरिडीह: रात में पूरा परिवार मछली भात खाकर सो गया। अगले दिन सुबह 80 साल के दादा कुल्लू राणा और 8 साल का पोता बिपिन कुमार दोनों मर गये। वहीं परिवार के अन्य 6 लोगों की हालत बहुत खराब देख उन्हें गिरिडीह के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार होने वालों में एक ही परिवार के 44 साल की सावत्री देवी, इनकी 18 साल की बेटी आरती कुमारी, 14 साल की पिंकी कुमारी, 9 साल की रिंकी कुमारी, 11 साल का बेटा विवेक कुमार और सास भोलवा देवी शामिल हैं। सभी की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।सुबह देर तक जब इस आंगन में कोई नहीं दिखा और हलचल नहीं हुई, तब गांव के कुछ लोगों ने झांका। देखा गया कि पूरा परिवार घर के अंदर बेसुध पड़ा हैं। सबकी हालत खराब। दादा-पोता हिले-डुले तक नहीं। बाकी की सांसे चल रही थी। कुछ लोगों ने बताया कि कुल्लू बाबू का परिवार कल हाट से मछली लेकर घर आया। मछली भात खाने के बाद ही सबकी हालत बिगड़ती चली गई। किसी को अब यह समझ में नहीं आ रहा कि कैसे क्या हो गया। अगर हाट से मछली लाकर खाये तो मछली के खरीददार और लोग भी होंगे। कहीं और से ऐसी खबर उछल कर सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।