जोहार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जोगता थाना, सिजुआ मोड़ में ए०सी० मिलन क्लब के तत्वावधान में ओम प्रकाश लाल प्रिमियर बालिवाल प्रतियोगिता* कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री रतिलाल टुडू अध्यक्ष बाघमारा प्रखण्ड समिति झा0 मु0 मो0 उपस्थित हुए, वहीं अन्य अतिथियों के रूप में काँग्रेस के श्री अशोक लाल, बाबर अली खान, अनुज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ नेता भोला राम उपस्थित रहें।श्री रतिलाल टुडू जी ने सर्व प्रथम प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राज्य सरकार का विशेष ध्यान झारखण्ड में प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रति परस्पर बनी हुई है, सरकार निरंतर खेल स्पोर्ट्स को राज्य में बढ़ावा देने का काम कर रही है और इस सरकार में आपलोग अपनी प्रतिभा को अवश्य प्रदर्शित कर आगे बढ़ने का काम करें।
झारखण्ड राज्य हमेशा प्रतिभावान खिलाड़ियों को जन्म देने का अद्भुत राज्य है परन्तु आजिवन प्रतिस्पर्धा का दौर जारी रहेगा आपको अपनी प्रतिभा के बुते बहुत कुछ करना है। आयोजन समिति सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय लोकल क्षेत्रों की प्रतिभा उचित पटल पर आता है लोग खिलाड़ियों का परिचय जान सकते हैं। मैन आफ द सीरीज धनबाद के पंकज जी, मैन आफ द बेस्ट *डिफेंडर* सुमन सिंह, बेस्ट अस्मेसर गोलू सिंह, बेस्ट *लिवरो* छोटु जी को प्रदान किया गया।वहीं प्रथम पुरस्कार भेलाटाँड़ क्लब को दिया गया और *द्वितीय पुरस्कार* धनबाद क्लब को दिया गया। आयोजन समिति के मुकेश गुप्ता, मो० आजाद अंसारी, शाहिद खाँन, अरूण गुप्ता, धिरू गुप्ता, शुभम गुप्ता, अख्तर अंसारी, जुगनू, गुड्डू यादव, पप्पू यादव, अभय कुमार, *निर्णायक मंडल* में गणेश थापा, साफू अहमद तथा रौनक सिन्हा, रामा भुईयां, मन्नू चौहान, विद्याधर मुर्मू, लखनलाल टुडू आदि उपस्थित थें।

