रांची खूंटी पुलिस ने अड़की निवासी फगुआ हस्सा की हत्या मामले में घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी चाटोहुटुंब से हुई है। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को शराब पीने के दौरान हुए आपसी विवाद के कारण घटना होने की बात बताई है। इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मृतक के बेटे ने थाना में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके अनुसंधान में ही इस मामले का खुलासा हुआ।

