धनबाद . लोयाबाद थाना क्षेत्र मे लोहे की तस्करी थमने का नाम नही ले रहा है . तस्करो मे पुलिस के नाम का कोई डर यहॉ देखने को नही मिल रहा है . यही कारण है कि लोहा तस्कर खुले आम लोहे की तस्करी कर मालोमाल हो रहे है . वही इससे बीसीसीएल के लाखो का नुकसान उठाना पड रहा है . शुक्रवार की रात्रि लोहा तस्करो ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुऐ लोयाबाद 6 नम्बर चानक के समीप पुर्व मे बनाया गया चाला को काटकर गिरा दिया . किन्तु चाला के धारशायी होने से इतनी जोर की आवाज उत्पन्न हुई कि आस पडोस के लोगो की नींद खुल गयी और लोहा चोर वहॉ भागने मे ही अपनी भलाई जानकर भाग खडे हुऐ . स्थानीय लोगो ने बताया कि देर रात्रि को कुछ लोहा तस्कर चानक के चाला के तीन रेलिग को काट दिया था . चौथा रेलिग वजन को सम्भाल नही पाया और जमीन पर जोरदार आवास के साथ धाराशायी हो गया . जिसकी आवाज सुनकर हमलोगो की नींद खुल गयी . बाहर निकल कर देखा तो पाया कि चाला को काटकर गिरा दिया गया है . सुचना पाकर मौके पर पहुँचे बीसीसीएल के अधिकारियो ने स्थिति का जायजा लिया . मालुम हो कि पिछले तीन रातो से यहॉ लोहा तस्करो का तॉडव जारी है . बीसीसीएल के बंद खदानो के चानक का कल पुर्जे की धडल्ले से गैस कटर की मदद से कटिग कर इसकी तस्करी किया जा रहा है . वही बडे पैमाने पर थाना क्षेत्र से लोहा की तस्करी पर पुलिस की चुप्पी ने कई सवालिया निशान खडा कर दिया है .
दो शिकायत एक पर मामला दर्ज
बीसीसीएल प्रबंधन ने दो चानक क्रमश 10 तथा 9 नम्बर चानक से लोहा चोरी की दोनो घटनाओ की अलग -अलग शिकायत लोयाबाद थाना को दी थी . जिसमे अभी तक एक शिकायत पत्र पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कॉड अंकित कर लिया है वही दुसरी घटना कि लिखित शिकायत पर अभी तक कोई मामला दर्ज नही किया है .

