लोयाबाद:कोयलांचल में रैयतों का मुद्दा गंभीर R.P दुबे पुटकी जीवन नर्सिंग होम का कागज नही धनबाद डीसी और सिविल सर्जन मिलकर करें इसकी जांच शुरू हातिम अंसारी

लोयाबाद इंटक नेता रत्नेश कुमार के आवासीय कार्यालय पहुंचे कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आर पी दुबे प्रेस को संबोधित करते हुए आर पी दुबे ने कहा कि कोयलाअंचल में रयैतो का मुद्दा काफी गंभीर है और कोयलांचल में बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों को हम बता देना चाहते हैं कि जिन्हें आप रैयत कहते हैं वह यहां के जमींदार थे देश की उन्नति के लिए इन्होंने अपनी जमीन को दिया और उसके एवज में आपसे नौकर की तरह नौकरी मांग रहे हैं उसको देने में भी आपको तकलीफ हो रही है कागज पतर में उनको इतना उलझा दिया जाता है कि वंशावली बनवा कर लाएं , जिस कारण यहां के जमींदार भुखमरी की स्थिति मे है अब इंटक यह बर्दाश्त नहीं करेगी आज हम मीडिया के माध्यम से बीसीसीएल एवम निजी कंपनियों को चेता देना चाहते है की रैयतों को जमीन के बदले उनका हक मुआवजा एवम नोकरी जल्द – जल्द बीसीसीएल एवम निजी कंपनियां उनको मुहैया करवाए. और नही तो इंटक पार्टी रैयतों को उनका हक दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा ।हादिम अंसारी ने कहा कि अगर पुटकी जीवन नर्सिंग होम का कागज नही है तो धनबाद डीसी और सिविल सर्जन मिलकर इसकी जांच शुरू करें ताकि आम लोगों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़े उन्होंने यह भी कहा की कुछ दिनों पहले ही एक व्यक्ति की मौत हुआ था जिसमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था Dr भक्ति सिंह को तब मैंने जाकर इस क्रम में अपना योगदान दिया और Dr भक्ति सिंह से मुलाकात कर उस व्यक्ति को मुयबजा दिलाया था इस तरह से दो बार हुआ इस तरह की घटना मै सिविल सर्जन से यही मांग करता हूं की आप इस व्यक्ति की अच्छी तरह से जांच शुरू करें ताकि आम लोगों की जान बच सके उन्होने यह भी कहा की अगर और अपना नर्सिंग होम चलाते है तो नर्सिंग होम ही चलाए कोयला माफिया नही बने पता चला है कि कुछ दिनों पहले तक एक लायजरिंग अधिकरी बन कर धूम रहा था

Related posts