धनबाद कतरास। जन वितरण संचालकों की मनमानी आपने देखी सुनी व अखबारों में पढी होगी, लेकिन अब इनकी दबंगई भी देखने को मिल रही है, मामला बाघमारा प्रखंड के फाटामाहुल पंचायत से प्रकाश में आया है,
जहां कार्डधारक ने जब अपना अनाज मांगने जनवितरण प्रणाली दुकान पहुचा तो संचालक ने अनाज के बदले कार्डधारक को लात घुसो की बौछार कर दी। संचालक के दबंगई को देख सभी दंग रह गए।जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।