कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री संदीप सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस में कोविड कंट्रोल रूम व टेलिमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।
होम आइसोलेशन में रहने वाले 150 से अधिक मरीजों को टेलीमेडिसिन से प्रतिदिन वीडियो एवं ऑडियो कॉल के मार्फत चिकित्सीय परामर्श दी जा रही है।
टेलीमेडिसिन व होम आइसोलेशन के आईटी नोडल शकुन शान ने बताया कि डॉ पीपी पांडे, डॉ राजीव कुमार सिंह तथा डॉ अमिताभ त्रिगुनाइत होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को वीडियो एवं ऑडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श देते हैं। सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक तीनों चिकित्सक बारी-बारी से अपनी सेवाएं देते हैं।
उल्लेखनीय है कि टेलीमेडिसिन तथा होम आइसोलेशन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी हैं। आशा कुजुर टेलीमेडिसिन की सहायक प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ एसके कांत मेडिकल नोडल पदाधिकारी तथा होम आइसोलेशन के मेडिकल नोडल पदाधिकारी डॉक्टर एसएम जफरुल्लाह है।

