राजद जिला महासचिव सुनीता सिंह द्वारा की गई मास्क का वितरण।



धनबाद कुमारधुबी।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजद जिला महासचिव सुनीता सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को चिरकुंडा शहीद चौक एवं कुमारधुबी चौक पर आने जाने वाले राहगीरों के बीच मास्क वितरण किया। इस दौरान उन्होंने हर आने जाने वाले राहगीरों को अपनी हाथों से मास्क पहनाया। साथ ही साथ लोगों को जागरुक किया। उन्होंने लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बारे में सचेत रहते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने को अपील की। कहा कि इस बार कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सभी की जिम्मेवारी बनती है कि अपने को सुरक्षित रखते हुए अपनो के सुरक्षा को लेकर भी सचेत रहे।मौके पर आर्यन सिंह, दीपक यादव,रवि सिंह, राहुल यादव,दीपू,अमन सिंह, संजय यादव,अभिषेक सिंह,बबन काजी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts