लोदना कोलियरी स्थित कोयला के क्वालिटी जांच घर में सेंध मार कर लाखों का सामान ले भागे चोर



धनबाद : अलकडीहा लोदना कोलियरी में बुधवार कि रात्री चोरों नें कोयला क्वालिटी जांच घऱ में सेंध मार क़र 25 केवी के ट्रांसफार्मर 50 फिट मोटा केबुल और पित्तल का छलनी 4 पीस हथोड़ी 2 पिस रूल 4 पिस बेलचा 4 पिस स्विच 4 पिस प्लेट चुराकर ले गए मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन कि लापरवाही के कारन चोर कोलियारी का गोदाम एवं वर्कशॉप क़ो खाली कर दिये अब लोहा चोर का ध्यान कोयला क्वालिटी घर पर पड़ा है. इतना चोरी होने के बाबजूद कोलियरी प्रबंधन नाईट गार्ड कि ड्यूटी नहीं लगाती हैं..क्वालिटी घऱ के इंचार्ज मनोज तिवारी ने कहा कि चोरी कि सुचना कोलियरी प्रबंधन क़ो दे दी गई है. ज्ञात हो कि केंद्रीय सुरक्षा बाल कि कैंप नजदीक में हि है फिर भी इनको चोरी कि भनक नहीं लगी है.वही इस घटना के बाद श्रमिकों में कफी आक्रोश है उन्होंने प्रबंधक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।

Related posts