टुंडी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में यूथ फोर्स ने कंबल वितरण किया



धनबाद टुंडी: को यूथ फोर्स टुंडी प्रखंड के वरिष्ठ नेता राहुल राय के नेतृत्व में बेगनरीया,सालपहाड़ में कंबल एवं मास्क वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए।इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को दीप नारायण सिंह ने कंबल एवं मास्क मुहैया करवाया । वृद्ध महिला-पुरूष कंबल और मास्क पा कर खुश नजर आए । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि यूथ फोर्स लगातार समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल एवं मास्क वितरण करने का काम कर रही है ।यूथ फोर्स जैसे सामाजिक संगठन को आप लोग सहयोग और आशीर्वाद दें, मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हर सुख – दुख में यूथ फोर्स आपके साथ खड़ा रहेगी। आप लोगों के सहयोग से ही लगातार 15 वर्षों से समाज में बढ़-चढ़कर यूथ फोर्स कार्य करते रहती है। कार्यक्रम का संचालन पंकज सिंह ने किया। मोके पर जदयू जिला महासचिव दीपक महतो, महेंद्र दास, प्रदीप सिंह, अभिषेक भट्ट, नागेश्वर राय,सिशानी देवी, मुकेश राय,राजु तुरी,लाल देव राय,आदि उपस्थित हुए।

Related posts