जिला में कोविड-19 के दौरान पठन-पाठन कार्य को सुचारू रूप से चलाने हेतु वेबिनार का हुआ आयोजन



हज़ारीबाग शिक्षा विभाग के द्वारा जूम एप पर जिला स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया था। इस वेबिनार का मुख्य मुद्दा था कि कोविड 19 के इस दौर में पठन पाठन को सुचारू रूप से किस तरह चलाए। हमारे सामने जो भी समस्या आ रही है उसको आपदा प्रबंधन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार किस तरह से निदान करे।जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती पुष्पा कुजूर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत और अपने शब्दों से उत्साहवर्धन किया। मुद्दों पर चर्चा करते हुए रवि प्रकाश गुप्ता, सीनियर प्रोग्राम लीडर, पीरामल फाउंडेशन ने ऑनलाइन एजुकेशन हेतु राज्य स्तर से साझा किए गए पत्रांक 66 पर अपने विचार रखे।शनिवार को आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा बच्चो को प्रतिभाग का लक्ष्य दिया गया। अध्यापको को ई कंटेंट बनाने और वीडियो कॉल के माध्यम से पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया । अध्यापक और रिसोर्स पर्सन को राज्य द्वारा भेजे गए पुष्टिकरण फॉर्म को नियमित रूप से भरने का आदेश दिया गया। 100 दिवसीय पठन कार्यक्रम, प्रखण्ड एवं संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक पर चर्चा किया गया। C3 के ओमप्रकाश जी ने SHWP कार्यक्रम के तहत विद्यालय में बनाये जाने वाले Health and Wellness Messenger एवं Health and Wellness Ambassador को जल्द जल्द से अद्यतन करके उसके डाटा को भेजने की बात की और आगामी कार्ययोजना को बताया। SMC को इविद्यावाहिनी पोर्टल पर अपडेट करने की स्थिति की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने नियमित रूप से सभी स्तर पर बैठक करने का निर्देश दिया। ADPO मैडम ने सभी विद्यार्थियों का खाता जल्द से जल्द खुलवाने का निर्देश दिया । वेबिनार का संचालन रवि प्रकाश गुप्ता, सीनियर प्रोग्राम लीडर, पीरामल फाउंडेशन ने किया। इस वेबिनार में जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पा कुजूर, ADPO, APO, AO, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो समेत 650 अध्यापक उपस्थित थे।

Related posts