गुमला पुलिस ने माओवादियों व अपराधी संगठनों को हथियार सप्लाई करने वाले चार लोगो को किया गिरफ्तार



रांची: दो हथियार बरामद, लातेहार में पकडे गये भाकपा माओवादी सदस्य निर्मल मिंज के बयान पर हुई कार्रवाई

गुमला। गुुमला पुलिस ने लातेहार में गिरफ्तार भाकपा माओवादी सदस्य निर्मल मिंज की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गुमला जिले से चार माओवादी समर्थकों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी ऐहतेशाम वकारीब ने अपने कार्यालय परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लातेहार में भाकपा माओवादी सदस्य के स्वीकारोक्ति बयान में गुमला में माओवादियों में शामिल व हथियार स्पलाई करने वालों का नाम बताया गया था। जिसके बाद एसपी ने एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पालकोट थाना क्षेत्र के श्रवण सिंह पिता स्व. देवकी नंदन सिंह को एक सिंगल सॉट रायफल के पकड़ा गया।

Related posts