भाजपा नेता विवेक हजारी ने कतरास महिला थाना प्रभारी श्रीमती सोनिका वर्मा जी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया बाघमारा क्षेत्र के अंतर्गत कतरास महिला थाना में थाना प्रभारी श्रीमती सोनिका वर्मा जी को भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विवेक हजारी ने उनको #गुलदस्ता देकर संबोधित किया गया और साथ ही साथ उनका स्वागत का #अभिनंदन बहुत ही उत्साह पूर्वक से किया गया ।

