Dhanbad:गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां





गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी।

इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में अग्रणी जिला प्रबंधक, शिक्षा विभाग, जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाज कल्याण, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), स्वास्थ्य विभाग, टाटा स्टील, उत्पाद विभाग, वन एवं मत्स्य, पुलिस तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी।

इसको लेकर आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर झांकियां निकालने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts