Dhanbad:बरवाअड्डा में दो की दर्दनाक मौत



धनबाद। जोड़ापीपल के समीप जीटी रोड खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक शव फंसा रहा दोनों मृतक हजारीबाग नगमा से धनबाद आ रहे थे। घटना में गिरधारी महतो लगभग 60 वर्षीय व चालक महेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिवार वालों की सूचना दे दी गई है

Related posts