धनबाद/झारखंड: रैयतो की बैठक में जगदीश कुमार महतो ने कहा कि 17 जनवरी 2022 को एसडीएम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी उसमें प्रशासनिक विभाग बीसीसीएल आउटसोर्सिंग और हम रैयत मौजूद थे मगर हमें वहां संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला उसके बाद सेन्द्रा में बीसीसीएल द्वारा रामअवतार आउटसोर्सिंग ने हमारी जमीन पर अवैध उत्खनन कर ओबि गिराने का काम किया है जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं और जब तक हमारी जमीन का सही मुआवजा और 2 एकड़ में नौकरी नहीं दी जाएगी तो हम अपनी जमीन पर उत्खनन कार्य को बाधित कर देंगे*।रैयतों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए उग्र आंदोलन भी किया जाएगा यह हमारी खतियानी जमीन है बीसीसीएल इस तरह हमारी जमीन को जबरदस्ती नहीं ले सकती।हमें इसका मुआवजा मिलना चाहिए और जो नौकरी का प्रावधान है वह भी मिलना चाहिए ⁿppइस मौके पर कई रैयत मौजूद थे दिलीप कुमार मास्टर, रमेश रवानी,रोहित कुमार रवानी,मनोज महतो,दिनेश कुमार महतो,तारिणी देवी,संगीता देवी,,चंपा देवी आदि मौजूद थें।

