धनबाद के युवा अमित पासवान ने 106 दिनों में की 4 राज्यों की पैदल यात्रा



धनबाद : पैदल न चलने से होने वाले नुकसान के प्रति देशवासियों को जागरूक करने के लिए एक युवा ने पिछले 106 दिनों में 4 राज्यों का पैदल भ्रमण किया है। इस दौरान ये धनबाद निवासी युवा अमित पासवान गुरुवार को झारखण्ड के जिला धनबाद पहुंचा। अमित ने लगभग 106 दिन पैदल चल कर पदयात्रा तय किया है झारखण्ड में धनबाद बैंक मोड़ पहुंचने के बाद युवक का अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष जयालक्ष्मी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंटू कुमार और शहरवासियों ने स्वागत किया। युवक ने बताया कि जागरूकता के लिए भारत के सभी राज्य की यात्रा करने का उसने लक्ष्य रखा है। 4 राज्यों में पैदल भ्रमण युवक अमित पासवान ने बताया कि वह धनबाद झरिया का रहने वाला है. 06 अक्टूबर 2021 को उसने अपनी पदयात्रा छत्तीसगढ़ से शुरूआत की है। छत्तीसगढ़, उड़ीसा पश्चिम बंगाल समेत झारखंड 4 राज्यों में पदयात्रा पूरी कर धनबाद में प्रवेश किया। धनबाद के बाद रांची होते हुए बिहार को पटना जाएंगे उसके बाद वहां से उत्तर प्रदेश होते हुए अन्य राज्यों में पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा में कई जगह लोगों ने मदद की तो कई जगह सड़क के किनारे या फिर जंगल में पेड़ों के नीचे उसने रात गुजारी। भूख लगती तो पानी पीकर गुजारा कर लेता था। लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी क्योंकि देश को पैदल न चलने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने का जुनून सवार था।

प्रभावित हुए ये लोग मानवाधिकार और शहरवासी ने इस पदयात्रा करने वाला अमित पासवान को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया

अमित पासवान ने संदेश दिया कि पैदल सबसे ज्यादा चले ताकि आपका शारीर पूरी तरह से स्वास्थ्य और स्वछ होंगे. कई लोग जहां पर पैदल चलने की आवश्यकता होती है वहां पर वाहन की प्रयोग करते हैं इस तरह से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है जिसकी वजह से बूढ़े बुजुर्ग लोग तथा युवा पीढ़ी भी शिकार हो रहे हैं। अगर आप वाहन का उपयोग कम करेंगे तो देश में प्रदूषण मुक्त तथा स्वच्छ वातावरण और शरीर में कई तरह के लाभदायक रहेंगे। अगर आप वाहन का उपयोग जरुरत के अनुसार और कम करेंगे तो देश की स्वच्छता भी बरकरार रहेगी। कई लोग उनके बातों से प्रभावित भी हो रहे हैं।

Related posts