लोयाबाद: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा धनबाद जिला के उपाध्यक्ष डब्लू आलम के पिता मरहूम पिर मोहम्मद के चालीसवा के मौके पर बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो बुधवार को बाँसजोड़ा गडेरिया स्थित डब्लू आलम के आवास पहुँचकर उक्त र्कायक्रम में शामील हुए तथा परिवार वालों को ढाढस दिए।इस अवसर पर डब्लू तथा बिधायक ढुल्लू महतो तथा डब्लू आलम समेत कार्यकर्तओं द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच 50 पैकेट सुखा राशन किट वितरण किया गया।इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने दिवंगत के आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हें जन्नत अता फरमायें इसके लिए दुआ मांगी।इस दौरान बाघमार विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि पुत्र बढता है पिता के नेक क्रमो से । पिता की तरह ही सभी तीनो पुत्र समाज के गरीब असहाय शोषितों को सहयोग करते रहें और उनके बताये रास्ते पर चल कर उनके नाम को और आगे बढायें । मै आश्वत करता हूँ कि हम चौबीश घंटा आपके साथ खडा रहने का काम करेगें । इस मौके पर पप्पू सिंह,राम सिंह, चंदन चौहान, मनोज मुखिया, मदन चौहान,महताब आलम, अभिजीत भट्टाचार्य, राज सिंह राजा, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव