बाघमारा मधुबन थाना क्षेत्र के सिदवार टॉड में विधायक का पुतला दहन बलराम महतो के नेतृत्व में किया गया ,रैयत रजत मंजूर अंसारी ने बताया कि हम लोगों का जमीन पर जबरन घेराबंदी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा किया जा रहा है ,सरकारी रास्ता और बीएमडब्ल्यू का रास्ता को बंद कर दिया गया है, जमीन के मालिकों के द्वारा जब उसे रोकने के लिए कहा जाता है तो विधायक के द्वारा जान मारने की धमकी दिया जाता है ,सरकारी जमीन ,बीसीसीएल का जमीन ,आदिवासी का जमीन ,गैर मुस्लिम जमीन , सभी मिलाकर 200 से ढाई सौ एकड़ जमीन घेराबंदी करके रखे हुए हैं ,कुछ जमीन पर किसी को भी अपना जमीन पर घर नहीं बनाने दिया जा रहा है रैयतों का आरोप है कि हम लोगों के शादी ब्याह के लिए बच्चे उक्त जमीन पर कार्य नहीं करने देते ,अगर यहां घर बनाएगा तो जान से मार दिया जाएगा ,यहां से तुम जाओ नहीं तो तुम लोगों का खैर नहीं ,तुम किसी के पास जाओ कोई सुनने वाला नहीं है लोगों का कहना है कि हम लोगों ने उपायुक्त धनबाद से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आत्मदाह उपायुक्त धनबाद के कार्यालय के सामने कर लेंगे ,पुतला दहन में मुख्य रूप से बलराम महतो, अमित महतो ,मंजूर अंसारी, मुमताज अंसारी, परवेज अंसारी, सईद अंसारी, सदरूद्दीन अंसारी, ललन देव यादव , अधिवक्ता त्रिपुरारी सिंह आशु सिंह ,अजीत सिंह , रविंद्र पांडे ,अशोक लाल ,इफ्तिखार अंसारी ,आशु सिंह, विकास सिंह ,बबलू पांडे ,रामचंद्र महतो ,भरत महतो, लखींद्र महतो ,संतु , गुलाम उद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों लोग पुतला दहन में उपस्थित थे!

