धनबाद और आस पास के जिलों से गोवा जाने के लिए अब बंगाल नहीं जाना होगा। धनबाद से गोवा के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। रेलवे ने बाबा नगरी देवघर के जसीडीह से वास्को-डि-गामा तक जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जसीडीह से सोमवार और वास्को-डि-गामा से शुक्रवार को ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से गोवा के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कई शहरों तक पहुंचने के लिए संताल परगना से रांची तक के यात्रियों को ट्रेन मिल जाएगी.यहां होगा ठहराव मधुपुर, चित्तरंजन, बराकर, धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, बल्लारशाह, मंचिरियाल, काजीपेट, सिकंदराबाद, विकाराबाद, रायचुर, गुंताकल, बेल्लारी, तोरानागुल्लू, हासपेट, कोप्पल, गडग, हूबली, धारवाड़, लोंडा, कैसल राक, कूलेम, मडगांव, मजोरदा और संवो
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया