पेट्रोल सब्सिडी योजना के 9.5 हजार आवेदन स्वीकृत
इसकी जानकारी देते हुए डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि योजना के लिए कुल 11500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 9500 आवेदन को जिला परिवहन कार्यालय ने अप्रूव कर जिला आपूर्ति शाखा को भेज दिया है।
बृहस्पतिवार तक 820 लाभुकों के बैंक खाते में योजना की राशि चली गई है। शेष लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया चल रही।
श्री ठाकुर ने बताया कि जिन एनएफएसए तथा जेएसएफएसएस के लाभुक ने अब तक इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे CMSUPPORTS ऐप या वेबसाइट https://jsfss.jharkhand.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वाले आवेदक को राज्य के एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस के तहत राशन कार्ड जारी होना चाहिए। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का वेरीफाइड आधार नंबर अंकित होना चाहिए। आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए। आवेदक का वाहन उसके नाम से झारखंड में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों का राशन कार्ड निरस्त नहीं होगा। कुछ लोगों में यह भ्रांति है कि इस योजना का लाभ उठाने से उनका राशनकार्ड निरस्त होगा। जबकि एनएफएसए, जेएसएफएसएस में टू-व्हीलर अपवर्जन मानक में नही आता है। अतः अधिक से अधिक लाभुक इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले।
योजना के तहत लाल, पीला एवं हरा राशन कार्ड धारियों को दो पहिया वाहन के लिए प्रतिमाह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर ₹25 की सब्सिडी उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। 26 जनवरी 2022 से यह योजना शुरू हो गई है।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,