Dhanbad:हर घर दस्तक के तहत 39 को दिया वैक्सीन





अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका देने के लिए केयर इंडिया द्वारा कैंप लगाकर चलाए जा रहे *हर घर दस्तक अभियान* के तहत आज 39 लोगों को वैक्सीन दिया।

इसकी जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट डाटा एनालिसिस बबलू कुमार ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के तहत डेटा इंट्री ऑपरेटर अमन कुमार, सुशील गिरी, शुभम कुमार, व एएनएम सुरभी सौरभ, श्रेया रजक, श्रेया कुमारी के साथ हटिया सब्जी मंडी, हीरापुर मार्केट, रांगाटांड, पुराना बाजार, बस स्टैंड में अभियान चलाकर 39 लोगों को टीका दिया। वहीं अभियान के तहत टीम ने 250 से अधिक लोगों को टीका दिया है।

अभियान में वैसे सब्जी, फल, खुदरा सामान के विक्रेता व दुकानदार, जो प्रतिदिन रोजगार कर अपना गुजर-बसर करते हैं और टीकाकरण केन्द्र तक नहीं पहुंच सकते हैं, का टीकाकरण किया जाता है।

Related posts