बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री नकुल कुमार साहू ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में धनबाद जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 368% उपलब्धि प्राप्त की गई है। 12 बैंकों द्वारा 100% से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जिनमें एचडीएफसी एवं आईसीआईसीआई बैंक ने उत्कृष्ट कार्य किया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि जेएसएलपीएस के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2956 स्वयं सहायता समूह को ऋण दिया गया। पीएमईजीपी में लक्ष्य विरुद्ध उपलब्धि 131% रही। स्टैंड अप इंडिया के तहत अब तक 174 लाभुकों को 2886 लाख का ऋण दिया गया। पीएम स्वनिधि के तहत 3220 स्ट्रीट वेंडर को कुल 3.22 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 5364 लाभुकों को 1767.80 लाख रुपए वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण किसान क्रेडिट कार्ड में आशा के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं हुई है। अतः सभी बैंकों को विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित करने का निर्देश दिया गया है। इस हेतु बैंकों एवं कृषि विभाग को कैम्प लगाकर अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड ने एडीएस के अंतर्गत डेयरी, गोट्री एवं पोल्ट्री में ऋण हेतु सभी बैंकों को लक्ष्य दिया। साथ ही सभी बैंकों एवं प्रत्येक ग्रामीण शाखाओं को एक ग्राम स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का पीएलबी बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि, धनबाद विधायक प्रतिनिधि, झरिया विधायक प्रतिनिधि, सिंदरी विधायक प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गब्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पादाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड , विभिन्न बैंकों के समन्वयक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या