धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह जी का प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रांची में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के कारण उनके निर्देशानुसार,जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई,मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उनके तैल- चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह योगी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी देश के महान विभूति थे,भारतीय इतिहास के स्वतंत्रता संग्राम में देश के लिए गांधी जी द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान से भारतीय जनमानस को एक नई दिशा मिली, देशहित मे सदा समर्पित रहे गाँधी जी ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, गाँधी जी ने आजादी के संघर्ष में नमक डांडि मार्च,सत्याग्रह आन्दोलन जैसे अनेकों आन्दोलन कर आजादी दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया था।
कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य मदन महतो ने कहा कि भारतीय इतिहास में गांधी जी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है, वे सादगी,सरल व ईमानदारी के प्रतीक थे,उन्होंनें अहिंसा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करते हुये भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, आज हम सभी को गाँधी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लेने की दरकार है।
कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता सह जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि गाँधी जी की शिक्षाएं एक भारत- श्रेष्ठ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं, गांधीजी ने आजादी के संघर्ष में नमक डांडी मार्च सत्याग्रह जैसे अनेकों आंदोलन कर देश को आजादी दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया था, भारतीय इतिहास में इनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है,उन्होंने विश्व को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाया, इनके व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेने की दरकार है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश्वर सिंह यादव,मनोज यादव,जिला कोषाध्यक्ष रमेश जिंदल,पप्पू कुमार तिवारी,कामता पासवान,बबीता शर्मा,सविता देवी,हरेंद्र शाही,सत्यानंद पांडे,महेश शर्मा,रवि रंजन सिंह,रमेश राय,अखिलेश चौधरी,सिकंदर आजम,योगेश कुमार सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या