रांची: झारखंड राज्य में कोरोना की स्थिति के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन की बैठक प्रोजेक्ट भवन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में पूरी हुई. बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों से जनता को राहत दी गई है. कोरोना के तीसरे लहर ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रकोप की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दी गयी थी साथ ही रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश दिया गया था. इसके साथ ही सरकारी और निजी दफतरों में 50 प्रतिशत संख्याबल के साथ ही ऑफिस खोलने का आदेश जारी हुआ था. राज्य सरकार के द्वारा जारी वर्तमान पाबंदियां 31 जनवरी तक के लिए ही लागु थी. लेकिन कोरोना के मामलों में कमी और संक्रमण के खतरे को कम होता देख आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक कर कई तरह की पाबंदियों से राहत दी गयी है.सभी कॉलेजों को खोल दिया जाएगा।17 जिलों में सभी कक्षाएं खुलेंगी, 7 जिलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा खुलेंगी।शादी-विवाह में 100 के जगह 200 लोग हो सकेंगे सम्मिलित।खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू, बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच।सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे।रात 8 बजे ही बंद होगी दुकानें।आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे।