डाक्टर भक्ति सिंह पर लगे है कितना भ्रष्टाचार का आरोप पत्र देने के बाद भी नही होता है कोई कार्यवाई इसलिए संघ बाध्य होकर कार्यवाई नही होने के कारण भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए संघ रणधिर र्वमा चौक पर 7/2/2022 को दिया जाएगा धरना । पुटकी मे चल रहे जीवन मेडिकल सर्विस के डाक्टर भक्ति सिंह पर बिना डिग्री और मेडिकल के आड़ मे जो बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम चला रहै है उस पर आजतक ना ही तो कोई जाँच किया गया और ना ही डाक्टर भक्ति सिंह पर कोई कार्यवाई किया गया और इतना ही ही भक्ति सिंह पर और अनेको भ्रष्टाचार लगे है जैसे की बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के मोदिडिह कोलियरि के स्थानिय तेतुलमुंडी पैच मे संचालित हिल टोप हाई राईज के लाईजरींग अधिकारी भक्ति सिंह पर मजदूरों का शोषण एंव कोयला तस्करी एंव कम्पनी में गुंडा गर्दी से लेकर अनेकों भ्रष्टाचार एंव लूट खसोट का आरोप है लेकिन इतना शिकायत करने के बाद भी लाईजरींग अधिकारी भक्ति सिंह पर आजतक कोई कार्यवाई नही किया गया इससे साफतौर पर पता चलता है जाँच अधिकारीयो भी भक्ति सिंह से मिले हुए तभी तो इतना शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाई नही किया की एक तो डाक्टर होकर भी कम्पनी मे लाईजरींग अधिकारी बन कर खुलेआम गुंडा गर्दी करवा रहै हैं अगर लाईजरींग अधिकारी पर कोई कार्यवाई नही किया तो राणधिरवर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा जिसमे उपस्थित झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री माननीय मनान मलिक जी और प्रदेश संगठन सचिव झारखण्ड इंटक के अशोक प्रकाश लाल उपस्थित रहेंगे ।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता