फोरमैन की मनमानी से कनकनी हनुमान बाजार में दो महीने से जलापूर्ति बाधित, लोगों में गुस्सा



कनकनी हनुमान बाजार में नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने कोलियरी अभियंता का घेराव किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेसी नेता इम्तियाज अहमद ने किया। इस दौरान अभियंता एवं लोगों के बीच वार्ता हुई, जिसमें अभियंता ने कहा कि गुरुवार से कनकनी हनुमान बाजार में पिट वाटर की आपूर्ति आरंभ कर दी जाएगी। मोटरपंप में आई गड़बड़ी को दूर कर लिया गया है। अब जलापूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी। कहा कनकनी हनुमान बाजार में लाइट की व्यवस्था होगी, टांसफार्मर रूम की घेराबंदी, उसकी मरम्मत समेत अन्य समस्याएं को शीघ्र दूर कर लिया जाएगा। कनकनी हनुमान बाजार के जर्दनों लोगों ने कोलियरी के फोरमैन इचार्ज पर कनकनी में पिट वाटर आपूर्ति कराने में भेदभाव का आरोप लगाया है। आरोप है कि कनकनी हनुमान बाजार के हिस्से का पानी सेंद्रा, मदनाडीह तथा मुखर्जी धौड़ा में आपूर्ति कर दिया जाता है। इससें कनकनी को मात्र 15 से 20 मीनट तक ही पानी मिल पाता है। इस मामले में अभियंता ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होगा। सभी क्षेत्र को बराबर पानी मिलेगा। मौके पर इम्तियाज अहमद दीपक सिंह, राजा यादव , टिंकू मंडल, रवि यादव, कल्लू सिंह, मोनू चौहान, सूरज रवानी, नसीम अंसारी, परवीन रविदास, मोहित रविदास, जिम्मी यादव, राहुल यादव, छोटू यादव, साहिल पांडे आदि लोग सक्रिय थे

Related posts