मिट्टी धंसने से गड्ढे में ट्रक गिरा,बाल बाल बचा चालक



बरकट्ठा :-सड़क चौड़ीकरण कार्य में हो रही लापरवाही और रोड सेफ्टी के अभाव में आए दिन सड़क हादसे में वृद्धि हो रही है।गोरहर थाना क्षेत्र के बनवारी शिलाडीह स्थित लक्ष्मी टाटा मोटर्स सर्विस स्टेशन के समीप एक ट्रक एनएच दो किनारे सड़क चौड़ीकरण के क्रम में खोदे गए गड्ढे में जा गिरी। ट्रक चालक बाल बाल बच गया। ग्रामीणों के अनुसार सड़क चौड़ीकरण निर्माण के दौरान निर्माण एजेंसी ने रोड सेफ्टी के मानक को दरकिनार करते हुए कार्य कर रही है। इस वजह से बरकट्ठा और गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड में लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं। ट्रक चालक के अनुसार ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। जहां जेसीबी के द्वारा सड़क किनारे गड्ढा खोदने के लिए चालक को डरा धमका कर हटाने को कहा गया।इसी दौरान जल्दीबाजी में ट्रक को बैक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरकर पलट गई। इधर जेसीबी ओपरेटर द्वारा गड्ढा कर छोड़ दिया जा रहा।ग्रामीणों का आरोप है कि वहां नियुक्त सेफ्टी इंचार्ज के उदासीन रवैये के कारण वे सुरक्षा मानकों के अभाव में यह घटना हुई। ट्रक एनएल 01 के 8619 भूसा लादकर बिहार से बंगाल की ओर जा रही थी।

Related posts