फोटो : रेटिना ईलाज का मशीन और प्रेस वार्ता करते हुए ।
चौपारण प्रखण्ड के बहेरा आश्रम में संचालित एल एन जे पी आंख हॉस्पिटल में आज प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन । जिसमें एल एन जे पी आंख अस्पताल में जल्द ही रेटिना से संबंधित बीमारियों की सर्जरी की सुविधा फरवरी से शुरू होने जा रही हैं । जिससे आंखों से संबंधित लगभग सभी बीमारियों का उपचार स्थानीय स्तर पर हो सकेगा। इसमें मुख्य रुप से नव भारत जागृति केंद्र के सचिव सतीश गिरिजा एल एन जे पी आंख अस्पताल के कार्यक्रम निदेशक गंधर्व गौरव,डॉ आलोक कुमार, डॉ विशाखा गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक संतोष कुमार पूरी,विकान्त सिंह उपस्थित थे। डॉ आलोक ने रेटिना में होने वाली बीमारियों और उसके सर्जरी के संबंध में जानकारी दी। डॉ मेहा कांठा जो पटना की जानी मानी रेटिना सर्जन हैं, वो अपनी सेवा देंगी।
एल एन जे पी आंख अस्पताल के चार ब्रांच हैं , जो बिहार के काझा,गया और झारखंड में चौपारण, दुमका एवं देवघर में स्थापित हैं । रेटिना सर्जरी की शुरुवात होने से आस पास के कई क्षेत्रों के लोगों को इसका सीधे रूप में लाभ मिलेगा। इसका विधिवत उद्घाटन 12 फरवरी को सांसद जयंत सिन्हा हजारीबाग,और अशोक अरोड़ा, प्रबंध निदेशक,डी डिकोर कंपनी करेंगे। रेटिना सर्जरी में उपयोग होने वाला मशीन “विट्रेटोमी” सांसद जयंत सिन्हा,हजारीबाग एवं संजय अरोड़ा,प्रबंध निदेशक,”डी डिकोर” कंपनी के सहयोग से एल एन जे पी आंख अस्पताल को मिला हैं,यह मशीन “विट्रेटोमी” हजारीबाग और ऑयर झारखंड के रेटिना रोग से ग्रसित गरीब व्यक्तियों के लिए यह वरदान हैं क्योंकि पूरे झारखंड में धनबाद और रांची के बाद अब चौपारण स्थित लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्पताल में यह मशीन उपलब्ध हैं । नव भारत जागृति केंद्र के सचिव सतीश गिरिजा ने बताया कि वर्ष 2021 में संस्था द्वारा संचालित चार अस्पतालों में एक लाख तिहत्तर हजार पांच सौ उनहत्तर अंजन में मरीज़ों का इलाज किया गया और बाईस हजार सात सौ तीस मरीज़ों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। कोरोना वर्ष होने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में उपचार और आपरेशन इस अस्पताल की प्रसिद्धि और उच्च गुणवक्ता की सेवा का परिचायक हैं ।

