Dhanbad:विवाह के पश्चात ही मेरे साथ मारपीट और मेरे ससुराल वालों अत्याचार मेरे प्रति बढ़ने लगा

कतरास : की रहने वाली वर्षा देवी ने कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन सदस्य शिल्पी शर्मा से संपर्क करके अपने वैवाहिक जीवन में हो रही परेशानियों के बारे में जिक्र किया था और कहा था कि मेरा पति बंसी सोनकर से मेरा विवाह 2021 को हुआ था लेकिन विवाह के पश्चात ही मेरे साथ मारपीट और मेरे ससुराल वालों अत्याचार मेरे प्रति बढ़ने लगा उसके बाद मैं अपने मामा के साथ अपने मायके कतरास आ गई। उसके बाद भी मेरे पति द्वारा फोन पर मुझे और मेरी माता पिता को धमकाना और गाली गलौज करना शुरू कर दिया गया। इसी कारण मेरे परिवार और मेरा यह निर्णय हुआ कि अब यह विवाह को मैं आगे नहीं रखना चाहती और मैं चाहती हूं कि मेरे द्वारा दिए गए भेंट स्वरूप जो भी सामान उनके पास है और नगद राशि है वह मुझे वापस कर दी जाए। सारी बातें सुनने के बाद तत्काल ही शिल्पी शर्मा गौरव शर्मा और मोहम्मद अफजल जमशेदपुर पहुंचे और लड़के वाले के परिवार, गांव की मुखिया श्रीमती मोनिका देवी जी और परसुडीह थाना के एस आई श्री मनीष कुमार जी के भरपूर सहयोग के बाद लड़के पक्ष वाले भी अलग होने के लिए सहमत हुए और विवाह में दिए गए सारे सामान और नगद देने के लिए राजी हुए। परसुडीह की मुखिया और वहां के लोगों ने इस कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन सदस्य शिल्पी शर्मा गौरव शर्मा और मोहम्मद अफजल को धन्यवाद दिया और कार्य की सराहना की। शिल्पी शर्मा ने भी गांव की मुखिया श्रीमती मोनिका देवी जी एसआई श्री मनीष कुमार जी और पूरे गांव को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Related posts