विद्या की देवी माता सरस्वती की धूमधाम से हुई पूजा अर्चना ।




बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माॅ सरस्वती की आराधना श्रद्धा,उमंग और धूमधाम से की गई। विभिन्न क्लबों से जुड़े लोग, छात्र,स्कूल,कोचिंग संस्थानों में माता सरस्वती के प्रतिमा की पूजा हुई। सुबह से ही छात्र मां सरस्वती की आराधना के लिए उत्सुक दिखे। प्रखंड के बरकट्ठा, परबत्ता, बेलकपी, बंडासिंगा,जलहैया,शिलाडीह,गोरहर, कपका,तुईओ,बुचई,मधुवन,गैंडा, कलहाबाद,कोहराकला,गंगपाचो, गैयपहाडी, बरवां, सलैया,चेचकपी, सोढ़ा,खैरियो,पंचरुखी,तिलैया,डेबो समेत अन्य गांवों में माता सरस्वती के प्रतिमा की पूजा हुई ।डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो, मनःस्थली विद्यापीठ परबत्ता,आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाड़ीह,अरुण कुमार मेमोरियल बरकट्ठा में छात्रों व शिक्षकों ने श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की पूजा कर विद्या, बुद्धि, विवेक की कामना की। सरस्वती पूजा को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस चौक चौराहों पर मुस्तैद दिखी। बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार व गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी ने दलबल के साथ विभिन्न पूजा स्थलों का मुआयना कर पूजा आयोजकों से शांति कायम के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

Related posts