लोयाबाद: राम अवतार प्रा० लि० कनकनी कोलियरी सिजुआ (सिजुआ क्षेत्र सं०- 05) अशोक प्रकाश लाल केनिद्रय सचिव – रा. को. म. संघ ने एक पत्र जो अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद के नाम साम्बोधित है की प्रतिलिपि अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित किया है| उपरोक्त पत्र के छायाप्रति आपके आवलोकनाथर्थ संलग्न है| उपरोक्त संलग्न पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है की आपके कम्पनी दवारा कनकनी कोलियरी में जो कोयले का उत्पादन कार्य किया जा रहा है, उसके रैयतो एवं स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन नहीं दिया गया है| जब कि झारखण्ड सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि की 75% स्थानीय बेरोजगार युवकों तथा रैयतो को नियोजन देना है | आपके कंपनी द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवको को नियोजन नहीं देना झारखण्ड सरकार के निर्देश का उलंघन करना है | यहाँ यह उल्लेख करना है की आपको कंपनी से स्थानीय बेरोजगार युवको एंव रैयतो दवारा नियोजन मॉगने पर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने तथा धारा 144 लगाकर कार्य कराया जा रहा है |इससे स्थानीय बेरोजगार युवकों में असंतोष तथा रोष व्याप्त है| रैयतो एंव स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवको को नियोजन देने हेतु एक बैठक अति-आवश्यक है|अतः अनुरोध है कि पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर समय एंव तिथि निर्धारित कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करने की कृपा की जाये, ताकि उपरोक्त बैठक में रैयतो एंव स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन देने के संबध में वार्ता हो सके|

