रांची: राजधानी रांची के एक होटल में मिली एक युवक की लाश। होटल कांटाटोली बस स्टैंड के पास स्थित है। होटल के कमरे में लाश मिलने की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची लोअर बाजार थाना की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई। मृतक का नाम नजीम है। वह रांची के आजाद नगर कॉलोनी का रहनेवाला है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक ऑटो चलाने का काम करता था और चोरी की घटना में भी शामिल रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि चोरी के माल बंटवारे में हुये विवाद में दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये। जांच में यह बात भी सामने आई है कि नजीम को उसके दोस्तों ने होटल में मिलने के लिए बुलाया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब होटल के रजिस्टर को खंगाला तो लापरवाही देखकर दंग रह गई। बताया जा रहा है कि होटल में ठहरने वालों ने ID के रूप में स्कूल का ID कार्ड दिया था, वो भी काफी पुराना है। पुलिस ने आशंका जताई है कि फर्जी आईडी पर आरोपी रूके और हत्या के बाद फरार हो गये।