झरीया:फायर पैच आउटसोर्सिंग द्वारा गिराए जा रहे ओबी का मांझी बस्ती के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया



झरिया (धनबाद):बीसीसीएल के फायर पैच आउटसोर्सिंग द्वारा गिराए जा रहे ओबी का शनिवार को मोहलबनी बस्ती, बड़कीटांड, महतो बस्ती, मल्लिक बस्ती, मांझी बस्ती के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि यहाँ के आसपास के 5 गाँव का पानी के एक मात्र स्रोत को बीसीसीएल द्वारा ओबी गिराकर ढका जा रहा है। आउटसोर्सिंग से आसपास के सभी चापाकल सुख गए हैं। इसी पोखरिया से लोग शादी, ब्याह सहित अन्य सारे कार्य पोखरिया के पानी पर आश्रित है। इसके पूर्व कई बार ग्रामीणों द्वारा कार्य ठप कराया था जिसपर प्रबंधन ने ओबी नही गिराने की बात कही थी परन्तु प्रबंधन वादा खिलाफी करते हुए पुनः ओबी गिराना शुरू कर दिया। वही घटना की सूचना मिलने पर इजे एरिया परियोजना पदाधिकारी मौके पर पहुँच ग्रामीणों को समझाया बुझाया परन्तु ग्रामीणों के उग्र रूप देख बैरंग लौटना पड़ा। जिसके बाद प्रबंधन अपने वाहनों को लेकर वापस लौट गई। मौके पर सिकन्दर विश्कर्मा, सरस्वती देवी, रेखा देवी, बसंती देवी, छालों देवी, दीपाली देवी, करुणा देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी पारो देवी, सरिता देवी, बबिता देवी, सुमित्रा देवी, अनिता देवी, शिल्पा देवी, नन्दू यादव, छोटू, दीपक, चीकू आदि थे।

Related posts