धनबाद :में बहुउद्देशीय परीक्षा भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया। गुरुवार को जिला प्रशासन के साथ हुई बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और पीके राय कालेज के प्राचार्य की बैठक के बाद आइआइटी आइएसएम के सामने 71 डिसमिल जमीन पर परीक्षा भवन निर्माण कराने की स्वीकृति दे दी गई थी। इसके साथ ही शुक्रवार को जिला प्रशासन की मदद से जमीन की मापी और दूसरी कागजी प्रक्रिया भी पूरी करा ली गई। प्राचार्य डा. बीके सिन्हा ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन भूमि पूजन होगा। इसके साथ ही ट्रेंच कटिग भी करा लिया जाएगा।
*आनलाइन या आफलाइन परीक्षा पर पब्लिक स्कूलों का मंथन शुरू*
परीक्षा भवन की जमीन को लेकर आइआइटी और पीके राय कालेज के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। काफी इंतजार के बाद कालेज ने इस मामले में राजभवन और मानव संसाधन विभाग का दरवाजा खटखटाया। पूरे मामले से अवगत कराकर जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। पहल रंग लाई और दिसंबर महीने में सरकार के अपर मुख्य सचिव ने धनबाद के उपायुक्त को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि पीके राय कालेज को आइआइटी आइएसएम के सामने भागा पालीटेक्निक को आवंटित जमीन उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया जाना है। जमीन की मापी कराकर कालेज को उपलब्ध कराने के लिए भूमि चिन्हित की जाए। इसी आधार पर कालेज को परीक्षा भवन निर्माण के लिए जमीन दी गई है। मौके पर पीके राय कालेज से डा. बीएन सिंह, डा. एमके पांडेय समेत अन्य मौजूद थे। परीक्षाओं के लिए रद नहीं करनी होंगी कक्षाएं :
धनबाद में बहुउद्देशीय परीक्षा भवन न होने से अक्सर परीक्षाओं के दौरान कक्षाएं स्थगित कर दी जाती हैं। इससे पठन-पाठन प्रभावित होता है। अब भवन बन जाने से परीक्षाओं के दौरान कालेजों की कक्षाएं रद नहीं करनी होगी। जिले में आयोजित होनेवाली दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी इस भवन का उपयोग किया जा सकेगा।