सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी



झारखंड बरवाडीह:-मेदनीनगर बरवाडीह मुख्य पथ स्थित पोकराहा के समीप सड़क दुर्घटना में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज कुमार शरण बाल बाल बचे। उनकी कार जिस पर सवार थे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि 3 गाड़ियों के आमने सामने टक्कर हुई है।

Related posts